संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कोठियां में चक मार्ग व नाली पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए गांव के राजेंद्र, अशोक ग्वाला, सूर्य प्रकाश ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर चक मार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटाने की मांग की। प्रार्थना पत्र में लिखा है कि चक मार्ग नंबर 190, 194, 205, 208, 197, 148 चक मार्गों पर अवैध रूप से कब्जा करके काट कर खेत में मिला लिया गया है जिससे आए दिन मारपीट होने की नौबत होती है। चक मार्ग कब्जा होने से गांव के विकास कार्य में बाधा पहुंच रही है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रार्थना पत्र पाने के बाद मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी चक मार्गाे से अवैध कब्जा हटाया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव