बोले हिंदू संस्था के लोग- धार्मिक भेदभाव करनेवाला हलाल प्रमाणपत्र दिए जानेपर सरकार प्रतिबंध लगाए
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। वेबसीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाइ ब्लड’ एवं मुसलमानों को केवल मुसलमानों के साथ ही व्यवहार करने हेतु प्रोत्साहित करनेवाला ‘हलाल प्रमाणपत्र’ दिए जाने पर पर प्रतिबंध लगाया जाए। उक्त मांग को लेकर शास्त्री घाट पर आज हिंदू संगठनों ने मिलकर हिंदू राष्ट्र जागृति आंदोलन किया।
धारा 153बी का दिया हवाला
भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी के अनुसार नागरिक को उसके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखने का आवाहन करना, अपराध है। हलाल अर्थव्यवस्था मुसलमानों को केवल मुसलमानों के साथ ही व्यवहार करने हेतु प्रोत्साहित करती है। 153बी के अनुसार यह धार्मिक अधिकार नहीं हो सकता। इसलिए सरकार को इसमें हस्तक्षेप कर कार्यवाही करना आवश्यक है। यह प्रमाणपत्र देनेवाले जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से अनेक आतंकी घटनाओं में संलिप्त मुसलमान आरोपियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। हलाल प्रमाणपत्र देनेवाली सभी संस्थाओं की सीबीआई एवं ईडी द्वारा जांच कर ‘हलाल धन का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षापर कोई संकट तो नहीं है न?’ इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए।
वेबसीरीज के निर्माताओं पर कार्रवाई की मांग
जी-5 ओटीटी प्लेटफॉर्म से ‘ताज : डिवाइडेड बाई ब्लड’ वेबसीरीज प्रसारित की जा रही है। वक्ताओं के अनुसार, जिन मुगलों ने भारतीय संस्कृति नष्ट करने का प्रयास किया, हिंदू मंदिरों को ध्वस्त किया, हिंदुओं का भारी संख्या में धर्मांतरण किया अथवा उसका धर्मांतर न करने पर उन्हें मार डाला, हिंदू महिलाओं पर अनगिनत अत्याचार किए, जिसने भारतभूमि से हिंदू धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया, ऐसे अकबर को सहिष्णु, सर्वधर्मसमभावी, आध्यात्मिक आदि उपाधियां लगाकर उसका झूठा इतिहास प्रचारित किया जा रहा है। वक्ताओं ने मांग की कि भारत में धार्मिक भेदभाव करनेवाला हलाल प्रमाणपत्र देनेपर प्रतिबंध लगाया जाए। अभिव्यक्ति स्वतंत्रता की आड़ में विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करनेवालों पर कार्यवाही करने के लिए नए सिरे से कानून बनाया जाए। समाज में धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने का कारण बननेवाली ऐसी वेबसीरीज के निर्माता तथा मुगलों का समर्थन करनेवाले कलाकारों पर कार्यवाही की जाए। इस समय अजीत सिंह बग्गा, कविंद्र जयसवाल, संजय केसरी, डॉ. रमेश दत्त पांडे, डॉ. रामप्रसाद सिंह, मनीष कुमार शर्मा, गोपाल दास गुप्ता, संजय शुक्ला, ईश्वर सिंह, शुभम पांडे, अरविंद गुप्ता, सुमित सर्राफ, राजन केशरी कई लोग उपस्थित रहे।