सड़क पर नाबदान का पानी बहाने का आरोप

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खूरसू गांव के संजय कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी लालगंज सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को आवेदन पत्र देकर नाबदान के पानी के बहाव स्थल को, जो कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती पाट लिया गया है का विरोध करते हुए खाली कराने की मांग की।
विकास खंड पल्हना के खूरसू गांव निवासी संजय कुमार, लालचन्द, रामचन्द्र, शम्भा, विद्या, सविता, विमला देवी, शान्ती, सत्येन्द्र, तीर्थ राज पाण्डेय, शीतला प्रसाद पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा नाबदान के बहाव स्थल की गड़ही को जबरदस्ती पाट लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इससे गांव के नाबदान का पानी सड़क मार्ग पर बह रहा है जिससे गांव वासियों को गन्दे पानी में होकर आवागमन करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गन्दा पानी सड़क पर बहने से भयंकर बीमारी की भी आशंका प्रबल रूप धारण कर सकती है। अतः इस पर उचित कार्रवाई करते हुए खाली कराया जाना नितांत आवश्यक है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *