निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है। अभी पिछले हप्ते अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एक हप्ते तक कोर्ट का वहिष्कार किया था। लेकिन तहसील के फौजदारी जो कई सालों से यहां तैनात हैं, वह दस प्राइवेट आदमी हर सरकारी टेबल पर बैठाये हुए हैं जो जबरन हर फरियादियों से धन उगाही करते हैं। इंद्रजीत यादव निवासी शाहपुर हरैया थाना कप्तान गंज से जबरन फौजदारी बाबू के वसूलीकर्ता दो सौ रुपये लिए और कहे कि नही दोगे तो पुलिस से पकड़वाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे जहां जाओ इससे कम नहीं लेंगे। पीड़ित 50 रुपये दे रहा था तो उन लोगों ने कहा 100 रुपये फौजदारी बाबू का 50 हमारा 50 ऊपर तक जाता है तो पीड़ित ने अपने अधिवक्ता से पैसा उधार मांगा तो इस बात की जानकारी पूरे तहसील में फैल गयी। लेकिन उक्त प्राइवेट बाबू ने पैसा वसूल ही लिया। लेकिन मीडिया कर्मियों द्वारा इसका बीडीओ बनाकर सवाल पूछा गया क्यों पैसा वसूली कर रहे हैं तो उक्त बाबू ने लाईव पैसा वापस किया। इस प्रकार निजामाबाद तहसील में खुलेआम वसूली का धन्धा चरम पर चल रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र