मेरे ऊपर लगाये गये आरोप मनगंढ़त व निराधार -श्यामसुन्दर चौहान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वायरल वीडियो का जबाव देते हुए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान ने अपने शेखपुरा स्थित आवास पर प्रेसवार्ता में अपने विपक्षियों पर जमकर भड़ास निकाला और बेबुनियाद, मनगढ़त निराधार आरोप लगाने वालों को चेत जाने की सलाह दी। साथ ही अगर वह दोषी है तो वह जेल भेजा जाए वह हर कीमत चुकाने को तैयार है।
पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिये मेरी छवि खराब करने के लिए मनगढ़त खबरें चला रहे वह पूरी तरह से निराधारा और मनगढंत है। उन्होंने कहाकि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही है और जनसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किये है, वह किसी आरोप प्रत्यारोप से भयभीत नहीं होने वाले है। उन्होंने कहा कि विपक्षी हमारी बढती लोकप्रियता को देखकर धबराए हुए है और मेरा नाम लेकर, मेरा फोटो लगाकर फर्जी वीडियो को मुझसे जोड़ा जा रहा है जबकि उन सबका मुझसे दूर-दूर तक कोई वास्ता सरोकार नहीं हैं। वीआईपी सुरक्षा के आरोप पर बोलते हुए श्री चौहान ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से हुई है, मेरे सगडी क्षेत्र के दो यूट्बूर है वह बगैर किसी आधार के ही मनगढंत कहानी बनाकर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मेरे राजैनतिक कद का लाभ उठाना चाहते है। ऐसे लोगों को वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजी जाएगी। पूर्व में भी मेरे ऊपर मनगढत आरोप लगे है लेकिन आज तक कोर्ट के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उन्होंने कहाकि मुझसे राजनैतिक द्वेष रखने वाले मेरे ऊपर कोई भी आरोप लगाए लेकिन मैं अपने शोषित, वंचित, गरीबों की लड़ाई को जारी रखूंगा।
विधायक रामविलास चौहान ने मेरे और मेरे भाई पर आरोप लगाया था, मामले में विवेचक को जबाव दिया जा चुका है आज एक वर्ष बाद भी मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। विपक्षी मुझसे समझौते की बात करने लगे है। मैं किसी फर्जी व्यक्ति या आरोप से घबराने वाला नहीं हू। भाजपा की नीतियों को प्रचार करने के लिए मुझे रोकने के लिए लगातार पीठ पीछे से वार किया जा रहा है। मेरे खिलाफ इस्तेमाल किये गये वीडियो को लेबोरेट्रिक जांच कराई जाए, अगर वह मेरा वीडियो है या मेरे नंबंर से किसी को फोन गया है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं लेकिन ऐसे लोग आरोप तो लगा दे रहे है लेकिन जब जबाव या साक्ष्य देने की बारी आती है तो सुलह करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक रामविलास चौहान जी जनता की सेवा करें, श्यामसुंदर चौहान को परेशान करके उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *