बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के टहर किशुनदेवपुर निवासी दिलीप कनौजिया, हरिराम कनौजिया, रविंद्र कनौजिया, सुबही कनौजिया, ओमप्रकाश कनौजिया का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग और मनबढ किस्म के लोगों द्वारा ग्राम सभा के खड़ंजे को उखाड़ कर शौचालय का गड्ढा बनाया जा रहा है। इस संबंध में हम लोगों द्वारा कई बार स्थानीय थाने व ब्लाक के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन विपक्षियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
शिकायतकर्ताओें का आरोप हम लोगों का रास्ता पूरी तरह से अवरूद्ध है सरकारी रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से भी की गई उपजिलाधिकारी द्वारा स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष को निर्देशित भी किया गया कि रास्ता पर अवैध अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाय। लेकिन पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। जब भी इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की जाती है तो पुलिस द्वारा मात्र सुलहनामा बनवा कर दोनों पक्षों को घर भेज दिया जाता है विपक्षी के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर शीघ्र ही पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस संबंध में एसडीएम प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। टीम गठित कर रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया जाएगा। साथ ही विपक्षी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह