आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर निवासिनी सविता देवी ने समाधान दिवस पर शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुस्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का अरोप लगाया। समाधान दिवस पर सौपे प्रार्थना पत्र के माध्यम से महिला ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीन पुर में उसका मकान है। भूमिधरी पर विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मना करने पर मारपीट करने को तैयार हैं। महिला ने तहसील दिवस पर पत्रक सौंप कर उपरोक्त जमीन की पैमाइश कराने व अवैध रुप से कब्जा कर रहे लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार