अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ के प्रधानाचार्य ने नगर पंचायत अध्यक्ष पति अजय साहनी पर विद्यालय की जमीन पर छुट्टी के दिन पिलर व तार से विद्यालय की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
अजमतगढ़ नगर पंचायत में स्थित स्मिथ इंटर कालेज जो काफी पुराना विद्यालय है जिसकी विद्यालय के आस पास जमीन खाली पड़ी हुई है जिस पर आज तक चाहर दिवारी आदि का निर्माण नहीं किया गया जिसे 20 अगस्त 2023 को अजमतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पति अजय साहनी द्वारा गाटा संख्या 929 व 930 पर जो लगभग सात बिस्वा जमीन है जो विद्यालय के नाम से अंकित है और सड़क किनारे स्थित है जो करोङो रुपये के कीमत की बताई जा रही है पर पिलर व तार से कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। जिसके कुछ हिस्से पर पिलर आदि लगाकर छुट्टी के दिन जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य नकुल कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं जिलाधिकारी आजमगढ़ से की गई है। उक्त जमीन को लेकर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय में लगभग 20 वर्षों से मुकदमा चल रहा है इसके बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष पति के द्वारा पिलर व तार लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया। पूर्व में भी अध्यक्ष पति को विवादों से रहने का रिश्ता जुड़ता जा रहा है। जहां इसके पूर्व प्राथमिक अध्यापकों से भी झड़प हुई थी एवं सभासद खुद उनके खिलाफ चोरी आदि का मुकदमा जीयनपुर कोतवाली में दर्ज कर चुका है। कई बार शिकायतों के बाद भी अध्यक्ष पति के व्यवहार में बदलाव नहीं आ रहा है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराने की मांग की जिस पर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि उक्त जमीन को जल्द ही खाली कराई जाएगी और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम बनाकर जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं अतिक्रमणकारियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-फहद खान