संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना अंतर्गत खुदादादपुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है।
प्रतिदिन की तरह यूनियन बैंक के लोग बुधवार की रात में काम निपटाकर चले गए। सुबह बैंक के अंदर से धुआं निकल रहा था जिसको देखकर बैंक के नीचे आए दुकानदारों ने बैंक मैनेजर आशुतोष तिवारी को फोन द्वारा सूचना दी कि बैंक के अंदर से बहुत तेजी के साथ धुआं निकल रहा है। तुरंत मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर बैंक का ताला खोलकर अंदर घुसे तो अवाक रह गए। शार्ट सर्किट के कारण बैंक में रखे तीन कंप्यूटर, मॉनीटर और जरूरी कागजात जलकर राख हो गए थे। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है। बैंक की साफ सफाई किया जा रहा है। बैंक में आग लगने से लगभग तीन चार दिनो तक काम प्रभावित रहेगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव