आजमगढ (सृष्टिमीडिया) तरंवा क्षेत्र के फद्दूपुर गांव निवासी दृष्टिहीन परिवार पर एम्स दिल्ली के डाक्टरों ने दिखाई सहानुभूति! गरीब मजदूर एवं लाचार अरविन्द यादव की पत्नी नीलम यादव,12 वर्षीय बेटा आशीष यादव व 10 वर्षीय बेटी अंशिका यादव की आंखों की रोशनी गम्भीर बिमारी के कारण धिरे-धिरे समाप्त हो गई है !
समाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रासेपुर राम कुंवर यादव ने बताया की विगत 7 फरवरी से मां, बेटा, बेटी तीनों के आंखों की जांच प्रक्रिया लगातार जारी है। 12 फरवरी दिन सोमवार को तीनों पीड़ितो का ग्लूकोमा (काला मोतिया) जांच एम्स दिल्ली के नेत्र विशेषज्ञो द्वारा प्रयोगशाला (रिसर्च सेन्टर) में की जायेगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार