संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख फिरती देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व ब्लॉक के समस्त अधिकारी के साथ बैठक हुई। ब्लाक प्रमुख फिरती देवी ने गांव को चमकाने के लिए जी जान लगा देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य गांव में काम कराने के लिए सूची बना कर दें। ग्राम प्रधान से भी उन्होंने कहा कि जो काम मेरे स्तर का है उसकी सूची बना कर दें और गांव को हर हाल में चमकाने की जरूरत है। गांव को चमकाने के लिए धनराशि कम पड़ने पर सरकार से मांग की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में गांव के पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाएं। यदि सरकारी योजनाओं में भूल बस कोई अपात्र का नाम हो तो उसको काट दें। खंड विकास अधिकारी राजन राय ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में अपने इलाके के गौशालाओं का देखभाल करें। ठंड के मौसम में ठंडक से बचाव के लिए गौशालाओं को टाट पन्नी लगाकर आड़ किया जाए जिससे कि सर्द हवा अंदर प्रवेश न कर सके। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव, एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति, प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, राकेश कुमार यादव, विनीत सिंह, संजय कुमार यादव, प्रमोद कुमार, परविंद मौर्या, मानस राय, मुकेश कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव