पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला महिला चिकित्सालय में समस्त स्टापों को शुक्रवार को व्यवहार संबंधित प्रशिक्षण कराया गया। इसमें अस्पताल के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
ट्रेनर के रूप में डॉ संजय प्रियदर्शी डिविजनल कंसलटेंट एड ऑफिस तथा डॉक्टर विनय सिंह यादव मुख्य अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ द्वारा समस्त स्टापों को मरीज के साथ कैसे व्यवहार करें अचानक कोई अस्पताल परिसर में घटना दुर्घटना हो जाती है जैसे इलेक्ट्रिक फॉल्ट, आग लगना पेशेंट के साथ आकस्मिक कोई दिक्कत इस तरह किसी भी समस्या से निपटने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया गया। जिला महिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनय सिंह यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम समय-समय से सभी स्टापों को जागरूक करने के लिए कराया जाता है। जिससे मरीज और उनके तिमारदारों के साथ स्टाफ द्वारा अच्छा व्यवहार अच्छे से मरीजों की देखभाल किया जा सके। इस मौके पर डॉ प्रभु दयाल गुप्ता, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ राजदेव यादव, डॉक्टर रश्मि सिंह, डॉक्टर अजय कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर पंकज यादव, तेतरी देवी, शकुंतला यादव, आशा देवी, स्मिता राय, श्वेता राय ,ओम प्रकाश यादव, अनिल कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, पीयूष श्रीवास्तव, प्रभावती चौहान, एकता राय, दीपक तिवारी, अनिल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय