लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार को भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा व पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ला, संयोजक राम स्वारथ राजभर व योगेंद्र राय रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि अष्टभुजा शुक्ल ने कहा कि सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हुआ है। रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बना है। गरीब के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की गई हैं। मुद्रा लोन जैसी योजनाओं के माध्यम से व्यापारियों को व्यापार के क्षेत्र में सहयोग देने की पहल सरकार द्वारा की गई है। देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। सरकार ने जनधन योजना के माध्यम से गरीबों का खाता खोलवाया। आयुष्मान कार्ड द्वारा सरकार गरीबों का मुफ्त में उपचार कर रही है। सरकार रेहड़ी तथा पटरी दुकानदारों तक के लिए काम कर रही है। इन्हें बिना गारन्टर के लोन देने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह डब्बू, मोहम्मद जैद, प्रेमनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सीता चौहान, अन्जना सिंह, बृजभान सिंह, श्यामा सिंह, डा.सत्येंद्र सिंह, अनिल राज गुप्त, सर्वेश राय, सुभाष सोनकर, रजनीकांत त्रिपाठी, संचिता श्री चौहान, प्रवीण मिश्रा, आनंद राय, आदर्श राय, विशाल राय, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल, जयदीप श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, कविंद्र प्रताप सिंह, पारस यादव, राम स्वारथ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद