पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर के पास मुकर्रम अस्पताल खोला गया है जहां एक ही छत के नीचे बहुत सारी बीमारियों से लेकर सर्प दंश और महिलाओं की डिलीवरी तथा सोनोग्राफी और पैथोलॉजिकल टेस्ट की सुविधा कम शुल्क में उपलब्ध होगी। अस्पताल के निदेशक डा.मोसिन खान हैं। उनकी फीस मात्र 50 रुपए है।
उक्त अस्पताल में महिला चिकित्सक भी उपलब्ध है जो महिलाओं की सारी बीमारी से लेकर डिलीवरी तक कराती हैं। गर्भवती महिलाओं का विशेष परिस्थितियों में ही आपरेशन किया जाता है। डा.मोसिन खान ने बताया कि इनके द्वारा एक सिस्टम बनाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं की डिलीवरी से लेकर पैथोलॉजिकल जांच और सोनोग्राफी आधे रेट में किया जाएगा। साथ ही गरीब मजलूमों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। बीच-बीच में निःशुल्क कैंप का भी आयोजन किया जाता है। सर्प दंश वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था है।
रिपोर्ट-बबलू राय