मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे में जी फ्रेश मार्ट का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन डॉ.शमीम अहमद ने सोमवार को बडी एजेंटी स्थित अशरफिया इंटर कॉलेज मुबारकपुर के समीप फीता काटकर किया। संस्था के मैनेजर रोहित जयसवाल, अबू तोराब, प्रशान्त यादव ने बताया कि हमारे यहां घरेलू उपयोग हेतु ग्रोसरी कॉस्मेटिक, मक्खन, मलाई, काजू, बादाम, सहित विभिन्न प्रकार के दैनिक दिनचर्या में आने वाले साबुन, शैंपू आदि को उचित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन डॉ.शमीम ने कहा कि मुबारकपुर को ऐसे हाईटेक दुकान की आवश्यकता थी जो अपने परिवार के साथ ही अपने घरेलू आवश्यकताओं के सामानों को एक ही स्थान पर खरीदे जा सकते हैं। घरेलू उपयोग के सामान के लिए एक सेंटर उपलब्ध होगा। इस तरह के दुकान हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर प्रशांत यादव, अब्बू तोरा मोहम्मद उर्फ गुड्डू राज विजय यादव निशांत यादव, नजराना अंसारी, मनोज चौहान, बबलू सिंह, संजीव अरोड़ा संतोष कुमार, अजय सिंह, सभासद वकार अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव