आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक सम्पन्न

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक शहीद नगर स्थित गुफरान अहमद के आवास पर हुई जिसमें संगठन के जिम्मेदारों ने सियासी व समाजी जागरूकता पर विचार विमर्श किया। उसके बाद इत्तेफाक राये से गुफरान अहमद बुनकर नेता को महाज़ का जिला महासचिव और मुबारकपुर विधानसभा अध्यक्ष डा. नूर आलम अंसारी को नियुक्त किया गया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने गुफरान अहमद और डा. नूर आलम को बधाई दिया। इस अवसर पर गुफरान अहमद और डा.नूर आलम ने कहा कि संगठन के ज़िम्मेदारों ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरी इमानदारी और लगन से निभाया जाएगा और महाज़ के हर मकसद और मंसूबे को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी नेसार अहमद पसमांदा, जिलाध्यक्ष अफजल इद्रीसी, नसरूद्दीन अंसारी, मकबूल अहमद कटरवी, डा.ज़फर अख्तर, अनीस अख्तर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *