बूढ़नपुर में एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी इलेक्ट्रानिक सामान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर चौक पर एसके एजेंसीज द्वारा वोल्टास शोरूम का शुभारंभ मंगलवार को कंपनी के रीजनल मैनेजर अजय दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी के साथ ही वोल्टास ने आजमगढ़ में अपना दूसरा ब्रांड स्टोर शुरू किया, साथ ही साथ वोल्टास ने उत्तर प्रदेश में अपना 52वा एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर शुरू करके अपनी क्षमता बढ़ाई। शोरूम में एक ही छत के नीचे सभी इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध होंगे। बिजनेस हेड अजय दुबे ने कहा कि वोल्टास पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाजारों में अग्रणी ब्रांड भी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में वोल्टास की बाजार में हिस्सेदारी 29 प्रतिशत से ज्यादा है। यह नया ब्रांड स्टोर आजमगढ़ में दूसरा और उत्तर प्रदेश में 52वां है। स्टोर का उद्घाटन वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड देव घोषाल और नॉर्थ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजन के रीजनल बिजनेस हेड अजय दुबे की उपस्थिति में किया गया। यह ब्रांड स्टोर बूढ़नपुर चौक से पश्चिम अयोध्या मार्ग पर स्थित है। नए स्टोर के खुलने की खुशी में वोल्ट्स ने ब्रांड शॉप के ईएमआई के बिना खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष कैशबैक ऑफर और ईएमआई पर खरीदारी करने वालों के लिए अतिरिक्त कैशबैक लाभों की भी घोषणा की है। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप बक्शी, सुभाष चंद्र सिंह, राजेश सिंह ,सुधीर सिंह, अतुल, रुद्राक्ष, राजन समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *