आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मुबारकपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बा मुबारकपुर में हिन्दू धर्म के देवता शिव जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर घटना का अनावरण कर दिया।
सोमवार को रोडवेज मुबारकपुर चौराहा स्थित हिन्दू धर्म के शिव जी की प्रतिमा को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में अंकित जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल निवासी पुरानी बस्ती रोडवेज मुबारकपुर की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा निरीक्षण कर तत्काल अनावरण हेतु थाना प्रभारी मुबारकपुर राजेश कुमार को निर्देशित किया था। मंगलवार को उपरोक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचना के क्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सघन जांच पड़ताल एवं सूत्रों के माध्यम से सूचना संकलन के आधार पर अभियुक्तगण 6 अभियुक्त व 2 अपचारी अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया। जिसमें अनिशुर्रहमान पुत्र मो.एकराम, मो. इसहाक पुत्र अब्दुल कलाम, अहमद जेया पुत्र गुलाम रसूल, कासिम पुत्र अब्दुल कादिर, विशाल पुत्र अशोक कुमार, अबु तलहा पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम बलुआ नेवादा थाना मुबारकपुर व 2 किशोर निवासीगण ग्राम बलुआ नेवादा शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर टड़िया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार