संगठित होकर काम करने की जरूरत: अक्षयवर

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र जलालपुर महाबल पट्टी में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक तहसील अध्यक्ष आशीष पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यता अभियान के तहत वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर चौबे, महेंद्र पाठक आदि सहित आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
तहसील अध्यक्ष द्वारा नए पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने संगठन को मजबूत करने और पत्रकार के हित की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। तहसील संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अक्षयवर भाई पटेल ने सभी पत्रकारों को बधाई दिया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर काम करने की जरूरत है। समाज में पत्रकारिता एक चुनौती है। आज के समय में पत्रकारों पर हो रहे हमले की निंदा की। तहसील उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने सभी नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई। साथ ही उन्हें पत्रकारिता का पाठ भी पढ़ाया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विनोद राजभर, गिरिजेश वर्मा, हैदर अली, देवानंद गिरी, रविंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *