पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अयोध्या धाम से आया अक्षत और पत्रक गांव में वितरित किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अयोध्या धाम से आया अक्षत और मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र शिवम मिश्रा, महेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को सगड़ी तहसील अंतर्गत चांदपुर, पटवध सरैया बाजार में घर-घर जाकर वितरित किया गया। भाजपाजनों ने श्री अयोध्या धाम से श्री राम मंदिर का पूजित अक्षत के साथ 22 जनवरी को हो रहे श्रीराम लला के मंदिर एवं मंदिर में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र और श्री राम मंदिर का भब्य चित्र जनता को वितरित किया गया। इस अवसर पर राकेश चौरसिया, दुर्गेश चौरसिया, बसावन यादव, प्रिंस, रोशन गोड़, गणपत चौरसिया, खर्चू यादव, अविनाश यादव आदि उपस्थित थे।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत अयोध्या से आये पूजित अक्षत का शुक्रवार को घर घर वितरण किया गया।इस दिन घरो पर दीपोत्सव का भी आग्रह किया गया। अयोध्या से आये पूजित अक्षत का शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद. बजरंग दल आदि सदस्यों द्वारा कस्बे में घर घर वितरण किया गया। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को घरों पर दीप जलाने का भी आग्रह किया गया। अक्षत वितरण के दौरान लोगो में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान हनुमान गुप्ता, नन्द किशोर गुप्ता, अभिषेक मद्धेशिया, राजू, अनूप, दुर्गा प्रसाद, जयभरत गुप्ता, बाल मुकुंद, राम उग्रह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय/प्रदीप वर्मा