बलिया में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम का आगमन गुरुवार को
बलिया (सृष्टि मीडिया)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नौ फरवरी को जनपद आगमन के मद्देनजर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की समस्त तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। पार्टी के समस्त वरिष्ठ और जिम्मेदार लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री को जाना है, वहां की जिम्मेदारी सौंपी गई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निजी हेलीकॉप्टर से रसड़ा के पूर्व विधायक राम इकबाल के आवास पर जाएंगे।
टीडी कॉलेज में लैंड करेगा हेलीकॉप्टर
उनका हेलीकॉप्टर टीडी कॉलेज में लैंड करेगा। जहां से सड़क मार्ग द्वारा व्यवसाइ के आवास पर पहुंचकर सूदखोरों से त्रस्त होकर आत्महत्या करने वाले नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं नंदलाल गुप्ता के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहां से पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ता और रहे स्वर्गीय मनन दुबे के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे। सपा के समस्त वरिष्ठ नेतागण टीडी कॉलेज पहुंचे और तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक सनातन पांडेय, विधायक जयप्रकाश अंचल, सपा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव, सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ‘कान्हाजी’, संजय उपाध्याय, जमाल आलम, रोहित चौबे आदि उपस्थित रहे।