समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की मुलाकात
मीरजापुर। जिले की क्रिकेट खिलाड़ी ज्योति यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। अपने पिता, फूफेरे भाई और जीजा के साथ उसने सपा मुखिया का आशीर्वाद प्राप्त किया। मझवां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रोहित शुक्ला लल्लू ने लखनऊ में खिलाड़ी के परिवार और सपा मुखिया से मुलाकात कराई।
अखिलेश ने जाना हाल-चाल
अखिलेश यादव ने विषम परिस्थितियों में भी अपनी लगन से महिला टीम में जगह बनाने वाली ज्योति यादव के उत्साह की सराहना की। उन्होंने खिलाड़ी को खेल के मैदान में उम्दा प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया। ज्योति ने बताया कि लोगों के स्नेह और सहयोग से अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर अच्छा लगा। उन्होंने खेल के बारे में पूछा। बताया कि 9 वर्ष की अवस्था से ही गांव के लोगों के साथ क्रिकेट खेलती आ रही हूं। गांव के युवकों की टीम की भी कप्तान हूं। जब तक मैं नहीं पहुंचती मैच शुरू नहीं होता। बैटिंग के साथ ही बॉलिंग भी करती हूं।
गर्व का विषय है
बताया कि मुलाकात के दौरान साथ में मेरे पिताजी काशीनाथ यादव, जीजा विशाल और बुआ का लड़का आनंद को भी आशीर्वाद मिला। रोहित शुक्ल लल्लू भैया के साथ अखिलेश जी से मुलाकात की। सबके मिल रहे आशीर्वाद से अच्छा खेलना लक्ष्य है। अपने जिले, प्रदेश और देश के लिए क्रिकेट में परचम लहराना अब ध्येय बन गया है। बताया कि पहले खेत में खेलती थी, अब स्टेडियम में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। सबका सहयोग और आशीर्वाद अब मेरे साथ है। बस देश में उत्तर प्रदेश और विदेश में भारत का डंका बजता रहे, यही मेरी इच्छा है। रोहित शुक्ल ने विधानसभा क्षेत्र मझवा के आहीं ग्रामसभा की बेटी ज्योति यादव को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में चयनित होने पर गर्व का विषय बताया। कहा कि खेल जगत में होनहार प्रतिभा को उचित प्रशिक्षण मिले तो वह खेल जगत में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकती हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ज्योति यादव को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।