संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के खरेवां मोड़ पर मंगलवार को प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पुराने घिसे-पीटे डायलाग सुनाती है। उसके सारे वादे झूठे हैं और 10 साल तक झूठ और लूट से सरकार चली है। यहां तक कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से भी पैसा वसूल लिया, जबरदस्ती सबको वैक्सीन लगवा दी और जब वैक्सीन के खतरे की बात सामने आई तो सुना है कि प्रधान सांसद ने वैक्सीन सर्टिफिकेट से अपना नाम हटवा दिया।
अब कंपनी वाले कहते हैं कि हम वैक्सीन वापस ले लेंगे, लेकिन सवाल यह उठता है कि जो वैक्सीन शरीर के अंदर चली गई है वह कैसे लौटेगी। जो लोग वैक्सीन लगवाकर हमारी जान को खतरे में डाले वही लोग आज संविधान के पीछे पड़े हैं। किसानों की आय दोगुनी की बात किए थे, लेकिन उसका लाभ नहीं मिला। खेती में लागत बढ़ती गई और उसके साथ किसानों का कर्ज भी बढ़ता गया। सरकार ने बड़े उद्योगपति मालामाल लोगों का 25 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया, 5 करोड़ से ऊपर के माफी का कानून बनाया, लेकिन गरीबों का लाखों का कर्ज माफ नहीं किया। हमारी सरकार बनी तो गरीबों और किसानों का भी कर्जा माफ होगा।
कहा कि हर पेपर लीक कराकर परीक्षा रद्द कराई जा रही है। खेतों और सड़कों में दौड़कर सेना में भर्ती की तैयारी करने वालों की उम्मीद पर अग्निवीर योजना लाकर पानी फेर दिया। हमारी सरकार बनी तो अग्निवीर योजना खत्म होगी। साथ केंद्र की 30 लाख नौकरियां भी दी जाएंगी।
पुलिस वालों की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा आई तो खाकी की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। यह चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है। महंगाई पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोटरसाइकिल की कीमत दोगुनी हो गई है, तो वहीं पारले बिस्कुट से लेकर खाद की बोरियों तक का वजन कम हो गया है। गरीबों को मिलने वाले राशन में भी कटौती की गई। सरकार बनी तो गरीबों को गुणवत्तायुक्त पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे। पहले मोबाइल आया तो डाटा फ्री दिया जा रहा था, लेकिन अब उसका भी पैसा वसूला जा रहा है। लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और बुलडोजर से डराया जा रहा है। हमने आजमगढ़ में सबसे ज्यादा एंबुलेंस दिया, लेकिन उसे खराब कर दिया गया। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने मेडिकल कालेज की स्थापना कराई, लेकिन वहां भी सुविधा नहीं मिल रही है। सबके साथ अन्याय किया जा रहा है। अंत में उन्होंने भाजपा और बसपा पर अंदर ही अंदर हाथ मिलाने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का तालमेल बिगड़ गया है और यहां तक कि दिल्ली और लखनऊ का भी इंजन आपस में टकरा रहा है।
रिपोर्ट-राहुल यादव