प्रदर्शनकारियों ने पहाड़िया मंडी की गेट को किया बंद, मौके पर भारी फोर्स तैनात
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बनारस में आज उस समय हड़कंप का माहौल हो गया जब सपाइयों ने ईवीएम से भरी एक वाहन को पकड़ने का दावा किया। सपा कार्यकर्ताओं ने पहाड़िया गेट पर पिकअप वाहन को पकड़ लिया और वहीं पर उग्र होकर धरना प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर भारी फोर्स तैनात हो गई। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने भीड़ को शांत कराते हुए कहा है कि यह चुनाव में इस्तेमाल की हुई ईवीएम नहीं है। चुनाव में प्रयोग हुआ ईवीएम इस समय सीआरपीएफ के कब्जे में है और स्ट्रांग रूम में रखा हुआ है वहां पर सीसीटीवी कैमरे की भी निगरानी है। दूसरी तरफ, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सभी प्रत्याशियों को मौके पर बुला लिया ताकि ईवीएम का मिलान किया जा सके। इसके पूर्व सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जीत को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की थी।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर किया हंगामा

बतादें, प्रशासन की तरफ से जारी बयान के अनुसार पहले से ही पहाड़िया मंडी के स्टोर रूम में रखे ईवीएम को यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था तभी वाहन को रोककर कुछ लोगों ने ईवीएम हेरफेर की अफवाह फैला दी। बताया गया कि बुधवार को मतदान के लिए लगे कर्मचारियों की दूसरी ट्रेनिंग है जिसमें इन ईवीएम का प्रयोग होना है। वही लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनारस के जिलाधिकारी को बेईमान के साथ कई अपशब्द कहे हैं। बीते दिनों कचहरी में नामांकन के दौरान ओमप्रकाश राजभर के विरोध को लेकर भी अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बनारस के कई अफसरों और पुलिसकर्मियों के सामने ओमप्रकाश राजभर का विरोध हुआ बावजूद इसके आज तक विरोध करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ अधिकारी सरकार की देखरेख में काम कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
उन्होंने कहा कि बनारस में अगर ईवीएम को इधर-उधर करना ही था तो जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों से विचार-विमर्श क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुल तीन गाड़ियां थी जिसमें दो गाड़ियां भाग गई और सपा के लोगों ने एक गाड़ी को पकड़ लिया नहीं तो उसमें भी खेला हो जाता। दूसरी तरफ, पहाड़िया में धरना प्रदर्शन को लेकर मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। सुरक्षा की दृष्टि से वहां कई रास्तों को बंद कर दिया गया। मौके पर डीएम और पुलिस कमिश्नर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की।