अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद बसपा मुख्य जोन प्रभारी आजमगढ़ मंडल एवं वाराणसी मंडल घनश्याम चंद्र खरवार एवं हरीशचंद्र गौतम मुख्य ज़ोन प्रभारी आजमगढ़ द्वारा अतरौलिया क्षेत्र के मदिया पार निवासी अखंड प्रताप सिंह को बसपा आज़मगढ़ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके पूर्व में भी अखंड प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि अखंड प्रताप सिंह के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा यह पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की कोशिश करूंगा। आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनेगी। इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता अभी से लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। इस मौके पर श्रीराम राजभर, ओंकार शास्त्री, विनोद कुमार चौहान, चेतई राम, विजय कुमार, डॉ. हरिराम भास्कर, अरविंद कुमार आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद