आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हाल ही में भूटान में चल रहे साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स में आजमगढ़ जिले के रहने वाले अजीत ने रजत पदक जीतकर पूरे विश्व में जनपद का मान बढ़ा दिया है। जीत के बाद वतन वापसी पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
दो अक्टूबर से भूटान में चल रहे साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स में जनपद के मोजरापुर गांव निवासी अजीत यादव ने 87 किलो वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम चरण में भूटान, द्वितीय चरण में नेपाल, सेमी फाइनल में बांग्लादेश और फाइनल में श्रीलंका को हरा कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। रजत पदक जीत कर पूरे भारत में जिले का मान बढ़ा दिया है। जीत के बाद घर वापसी पर जगह-जगह बधाई देने वालो की होड़ लगी रही। इतना ही नहीं इनके घर पहुंचते ही इनका जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। बधाई वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, मनोज यादव, समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल, रामचंद्र यादव, यूपी केशरी अर्जुन यादव, पप्पू पहलवान, दया प्रसाद यादव, रतीश यादव आदि शामिल हैं।
जीत के बाद घर वापसी पर अजीत ने सबसे पहले अपने गुरु कोमल पहलवान का आशीर्वाद लिया। 10 साल पहले अजीत ने कदम घाट अखाड़े से ही कुश्ती की शुरुवात की थी। 2018 में अजीत सेना में भर्ती हो गए और आगे का खेल वह सेना की तरफ से खेलते हुए 7 बार नेशनल कुश्ती में प्रतिभाग किया। इस जीत का पूरा श्रेय इन्होंने अपने माता-पिता और अपने साथियों को दिया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार