आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति की जमीनों को वगैर जिलाधिकारी के अनुमति के बिना बैनामा कराने का निर्णय लिया है यह निर्णय अन्यायपूर्ण है। यह सरकार दलित समाज को गुलाम बनाना चाहती है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजीत कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
अजीत कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति का अंदाजा अभी नहीं है। और दलित समाज को गुलाम बना रही है। यह सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति की जमीनों को बगैर जिलाधिकारी के अनुमति के बिना बैनामा कराने का निर्णय लिया है जो अन्यायपूर्ण है आज भी इस समाज के जमीनों, कब्रिस्तानों, खेतों, आबादी व घरों पर दबंगों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों का कब्जा है। इस समाज की जमीनों से सरकार कब्जा हटवाना नहीं चाह रही है बल्कि बिना जिलाधिकारी के आदेश के औने पौने दामों में कब्जा करवाना व बेचवाना इनकी नियत बन गयी है। उन्होने कहा आज भी दलित दबा, कुचला, बेबस, लाचार जिंदगी जीने को मजबूर है। ऐसे नियम सरकार वापस ले बरना यह समाज आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। उन्होने कहा हमस सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेगें यह सरकार समता, स्वतंत्रता, न्याय, बन्धुत्व, सामाजिक समरसता स्थापित करना नहीं चाहती और संविधान व लोकतंत्र को तार-तार कर रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार