रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त श्रीमाली सभा के जिला इकाई का गठन सभा के राष्ट्रीय संरक्षक बेचन सैनी के आवास पर किया गया जिसमें अजय सैनी अध्यक्ष और सुनील सैनी को महामंत्री चुना गया।
बैठक में संगठन सक्रियता पर चर्चा के साथ ही माली सभा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर साबित्री बाई फूले की जयंती मनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान जिला इकाई का गठन किया गया जिसमंे अजय सैनी अध्यक्ष, सुनील सैनी महामंत्री, मुन्ना सैनी महामंत्री, मनीष और संजय को उपाध्यक्ष, दीपक सैनी मीडिया प्रभारी चुने गए। बैठक में मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी, रमेश मधुकर, सोनू, प्रदीप आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा