पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली को सोशल मीडिया और मोबाइल कॉल के माध्यम से जान से मारने की धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि शौकत अली को पिछले दो दिनों से लगातार फेसबुक, ट्विटर और फोन कॉल पर धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। इससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और प्रदेश अध्यक्ष को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन व सड़क पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री सुफियान खान, अजमल खान, आफताब आलम, एडवोकेट सलमान सत्येंद्र गौतम आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय