माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक दशक से जर्जर व गड्ढों में तब्दील अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए सोमवार को बस्ती भुजबल बाजार में समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में बाजार वासियों और क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जरा भी बरसात होने पर पूरी सड़क चलने के लायक नहीं रह। जाती बीते 2 दिनों से खराब मौसम के चलते हल्की बारिश से ही सड़क पर चलना लोगों का दुश्वार हो गया है। जबकि सालों से इसके चौड़ीकरण के लिए बात कही जा रही है और कई बार बजट को भी रिजेक्ट किया जा चुका है। अभी हाल ही में मार्च के पहले सप्ताह में प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया था कि कप्तानगंज अहरौला मार्ग के लिए लगभग 56.52 करोड का बजट भेजा गया है जो जल्द ही स्वीकृत होकर सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। लेकिन मार्च बीत चुका अप्रैल भी बीत गया लेकिन अभी तक अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं। बरसात सन्निकट है जिसे देखते हुए लोग एक बार फिर उग्र हो गए। इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, राजू मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल, पंकज चौबे, मुस्ताक अहमद, जितेंद्र राय, डॉ. राहुल तिवारी, गिरीश चौबे, मेवा लाल सोनी, गुड्डू चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह