लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव निवासी अहमद नूर पुत्र हाजी नियाज अहमद खान की अगुवाई में गठित आईआईटी धारवाड़ कर्नाटक की टीम ने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के इंटर आईआईटी कंपटीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। अहमद नूर की इस उपलब्धि के उपरांत उनके घर देवगांव पहुंचने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 11 से 14 दिसंबर तक मुंबई में आयोजित हुई। अहमद नूर के देवगांव स्थित घर पहुंचने पर इंजीनियर खुर्शीद अहमद, हाजी नियाज अहमद, रिजवान अहमद, नूरूल ऐन, नूरूल होदा, कमरूज्ज़मा, कामरान, सलमान, अयान, आतिर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद तारिक, अफ्फान, शादान, और मोहम्मद आदि ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद