आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना राज्य सेक्टर अन्तर्गत जनपदीय अधिकारियों, कर्मचारियों, कृषकों द्वारा देश प्रदेश में उत्कृष्ट पद्धतियों के आनसाईट अध्ययन प्रशिक्षण सह एक्सपोजन विजिट हेतु प्रतिभागी दल को सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री ने जनपद से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा जनपद में मिलेट्स कार्यक्रम का प्रभावी संचालन करने, सर्वोत्तम पद्धतियों की सीख को आत्मसात कर नीति कर क्रियान्वयन तथा कृषकों उद्यमियों द्वारा मिलेट्स के महत्व को पुनर्जीवित करने एवं मिलेट्स की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग आदि को बढ़ावा दिये जाने के सम्बंध में नवीनतम तकनीकी आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा और जनपद में प्रतिभागिबयों द्वारा धरातल पर श्री अन्न के क्षेत्र में प्रयोग किया जायेगा। उन्होने और जनपद के प्रतिभागियों द्वारा धरातल पर श्री अन्न के क्षेत्र में प्रयोग किया जायेगा। इस प्रशिक्षण का सह एक्सपोजर विजिट हेतु 30 प्रतिशत महिलाओं को सम्मिलित करते हुए जनपद से 20 अधिकारी कर्मचारी एवं 80 कृषकों उद्यमियों को जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश भेजा गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं अन्य जन प्रतिनिधि सहित संयुक्त कृषि निदेशक उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी योजना प्रभारी विकास कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थि रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार