गंभीरवन में बनेगा कृषि महाविद्यालय का रिसर्च सेंटर

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि महाविद्यालय कोटवा को गंभीरवन में 17.5 हेक्टर भूमि पर रिसर्च सेंटर बनेगा। भूमि का निरीक्षण कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ सह प्राध्यापकों व सहायक प्राध्यापकों ने किया।
विश्वविधालय के कुलपति डॉ.बिजेंद्र सिंह ने भूमि प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया। इस भूमि पर शोध केंद्र विकसित किया जाएगा जिससे पूर्वांचल के किसानों को नयी तकनीकी से विकसित किए गए नई प्रजाति के बीज़ उपलब्ध हो पाएंगे। अधिष्ठाता प्रो. डीके सिंह ने कहा कि भूमि प्राप्त होने के प्रथम चरण में भूमि के कुछ हिस्से में अगले मौसम से खेती में नई नई तकनीक के साथ नई प्रजातियों का विकास तथा विभिन्न फसलों, सब्जियों, पौधों में बीज उत्पादन करने के साथ साथ उस पर शोध कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उसके बाद भूमि पर सस्य विज्ञान, उद्यान विज्ञान, सब्जी विज्ञान, पादप प्रजनन, कीट विज्ञान, पादप रोग विज्ञान, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र और कृषि प्रसार के विषयों में परस्नातक अध्ययन शोध स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बाकी बचे सभी विषयों में परास्नातक पाठयक्रम भी जल्द शुरू हो जाएगा। शोध केंद्र की सुरक्षा के लिए बाड फेंसिंग बाउंड्री तथा भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कृषि शोध केंद्र स्थापित हो जाने से जिले के ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के कृषि विद्यार्थी भी विभिन्न विषयों में प्रवेश ले पाएंगे और शोध से किसानों को कृषि संबंधित नई जानकारी मिल सकेगी। कृषि महाविद्यालय के विस्तारीकरण के लिए जमीन का आवंटन प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने किया। भूमि आवंटन डीएम विशाल भारद्वाज, सीआरओ, एसडीएम सदर द्वारा किया गया। सहायक प्रवक्ता डा.रेनू गैंगवार ने कहा यह जनपद के लिए उपलब्धि है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *