अभिकर्ताओं ने निवेशकों को किया जागरूक

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले निवेशकों तथा अभिकर्ताओं ने एक जन जागरूकता रैली निकाली जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया। अभिकर्ता के हाथ में लिखा स्लोगन ‘गली-गली में शोर है सुब्रत राय चोर है’ लेकर पूरे नगर पंचायत का भ्रमण किया तथा सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों को जागरूक किया। अभिकर्ताओं ने बताया कि सहारा इंडिया में हम लोगों द्वारा कई वर्षों से लोगों का पैसा जमा किया जा रहा है लेकिन सहारा इंडिया बैंक लोगों का पैसा हजम कर गई और मांगने पर नहीं दिया जा रहा, जिसके लिए एक जन जागरूकता अभियान चलाकर निवेशकों को जागरूक किया जा रहा है। शासन प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द निवेशकों का पैसा उन्हें वापस दिलाया जाय। निवेशक देवमन यादव ने बताया कि सहारा इंडिया में मेरा लाखों रुपया फंसा हुआ है। बार-बार बैंक का चक्कर काट रहा हूं लेकिन बैंक द्वारा तरह-तरह की स्कीम बता कर मुझे पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर गजाधन गुप्ता, सुनेश प्रजापति, अमित, शिवकुमार, धर्मराज, जय राम, राम कृपाल, राम दरश, शिव शंकर यादव, संजय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *