पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पतीला गौसपुर निवासी राशिद अहमद पुत्र स्व.सम्मू अहमद ने 20 नवंबर 2023 को टीवीएस स्टार मोटर एजेंसी गुलवा गौरी से रैडान बाइक 125 सीसी को एजेंसी मालिक द्वारा बताए गए मूल्य 82500 रुपए के अनुसार राशिद अहमद ने उक्त गाड़ी को अपनी बेटी बुशरा राशिद शेख के नाम फाइनेंस कराया। एजेंसी संचालक द्वारा 69823 रुपए फाइनेंस किया गया। जिसका डाउन पेमेंट रुपए 24000 नगद दिया गया।
इसके बाद गाड़ी की पहली किस्त 3 जनवरी 2024 को आई 4555 रुपए और दूसरी किस्त भी 3 फरवरी को तथा तीसरी किस्त 3 मार्च को आई। यह सभी किस्त बुशरा राशिद के खाते से कटती गई। जब कि जो लोन पास किया गया है उसकी रशीद रुपए 18000 आ रही है किंतु बुशरा राशिद से इस लोन का पैसा एजेंसी द्वारा रुपए 24000 लिया गया है। इस प्रकार एजेंसी द्वारा इस गाड़ी के फाइनेंस में लगभग रुपए 6000 अधिक लिया गया है। जब इस बारे में राशिद ने एजेंसी मालिक से स्टेटमेंट मांगा तो एजेंसी मालिक द्वारा पहले तो आनाकानी करके टाला गया किंतु जब राशिद ने दबाव बनाया तो 21 मार्च को लगभग 4 महीने बाद स्टेटमेंट दिया गया। स्टेटमेंट मिलने के बाद जब राशिद को ओरिजिनल कीमत का पता चला तो राशीद के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद जब राशिद ने एजेंसी मालिक को हकीकत से अवगत कराकर ज्यादा पैसा लेने का कारण जानना चाहा तो एजेंसी मालिक फिर आनाकानी करने लगा। राशिद ने उनसे पूछा कि टीवीएस क्रेडिट द्वारा आपको कितना पैसा दिया गया है तो यह भी बताने से टीवीएस एजेंसी मालिक भाग रहा है। उपरोक्त आरोप लगाते हुए राशिद ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को रजिस्ट्री पत्र द्वारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में एजेंसी संचालक मोहम्मद अफसर ने बताया कि राशिद शेख द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियादी हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय