अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम प्रशांत कुमार व तहसीलदार अभिषेक सिंह के नेतृत्व में किया गया। एसडीएम प्रशांत कुमार ने शनिवार को थाने पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर लोगो की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 11 मामले राजस्व के व एक मामला पुलिस संबंधित आया, जिसमें 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष 7 मामलों को लेखपाल एवं पुलिस बल के साथ टीम बनाकर रवाना किया गया। नवागत उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने लेखपालों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे जुडिशल मामले हैं जिसका लोग त्वरित समाधान चाहते हैं जिसका मौके पर समाधान नहीं हो पाता। तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि समाधान दिवस का आयोजन आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ही किया जाता है। अधिक से अधिक पीड़ित लोगों की समस्या का निदान हो सके। राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रफी आलम, रामजीत यादव तथा राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद