वर्षों आंदोलन के बाद अहरौला में पहुंचा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विगत एक वर्षों से अहरौला क्षेत्र के लोग पावर हाउस की कम क्षमता के कारण ओवरलोड बिजली कटौती का दंश झेल रहे थे। बारिश से पहले हर 10 मिनट में बिजली कटती थी जिसके कारण जहां पिछले वर्ष 2023 से 2024 तक भीषण गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था। समस्या समाधान के लिए बीते एक अगस्त 2023 को पावर हाउस की क्षमता वृद्धि के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने 6 महीने का समय मांगा था लेकिन समय के अंतराल मांग पूरी नहीं हुई। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने व्यापारी नेता प्रेम सागर मोदनवाल, समाजसेवी विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में 2 अगस्त 2024 को पावर हाउस पर फिर से धरना प्रदर्शन किया जिसमें फिर उच्च अधिकारियों ने एक महीने का समय लिया था। लेकिन आंदोलन कर रहे लोगों ने विभाग को 30 अगस्त तक का समय दिया था। अगर 5 एमबीए की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो आंदोलन के साथ चक्का जाम भी होगा। इसके पहले ही विभाग ने तीसरी बार आंदोलन को रोकने के लिए कमर कस लिया था और कार्यवाही पूरी करते हुए कार्यदाई संस्था को नामित करते हुए शीघ्र से शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया था। व्यापारी नेता प्रेम सागर मोदनवाल का प्रयास जारी रहा। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर अहरौला की बिजली समस्या को दूर करने का अनुरोध किया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव प्रेम सागर मोदनवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष अहरौला बबलू सिंह को साथ लेकर 25 अगस्त को जिले के मुख्य विद्युत अधिकारी से मिलकर अहरौला को एक हफ्ते के अंदर ही 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर भेजने का आदेश जारी किया था। मंगलवार को 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर ट्रक द्वारा पावर हाउस पर पहुंच गया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। क्योंकि अब ओवरलोड बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी। व्यापारी और किसानों ने जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है। इस संबंध में अवर अभियंता शोभनाथ ने बताया कि ट्रांसफार्मर आ गया है इसे लगाने में 2 दिन का समय लगेगा इसके बाद बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *