घर वालों ने जब खोजबीन शुरू की तो बच्ची क्लासरूम में रोती हुई मिली
जौनपुर (सृष्टि मीडिया)। एक विद्यालय में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। छुट्टी होने के बाद क्लासरूम के अंदर एक छात्रा थी उसके बावजूद ताला बंद करके शिक्षक घर चले गए। करीब दो घंटे तक बच्ची स्कूल के क्लासरूम में बंद पड़ी रही। घर वालों ने जब खोजबीन शुरू की तो बच्ची विद्यालय के क्लासरूम में रोती हुई मिली। हालांकि बच्ची को ताला खोलकर क्लासरूम से बाहर निकाल लिया गया है। वह अपने परिजनों के साथ घर चली गयी।
विभाग में मचा हड़कम्प
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कथित तौर पर जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय फत्तूपुर का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा का नाम प्रियंका है। वह कक्षा एक की छात्रा है। क्लासरूम में बन्द होने के बाद रो रही छात्रा ने बताया कि उसे क्लासरूम में बन्द कर के शिक्षक चले गए। क्लासरूम में बंद होने की जानकारी पर स्कूल में पहुंचे किसी व्यक्ति से वीडियो बनाकर इन्टरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। जौनपुर में क्लासरूम के अंदर मासूम छात्रा को बंद किये जाने के मामले में जब मीडिया कम्पनी की टीम ने बीएसए गोरखनाथ पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास भी किसी ने वायरल वीडियो भेजा है। उनके द्वारा बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी को वीडियो भेजते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी लापरवाही हुई है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।