आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। इसे जुनून के साथ जिम्मेदारी भी कह सकते हैं वह भी उस दौर में जब ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई पर आएदिन सवाल उठते हों। इस दौरान सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कर रहे हैं। त्योहारी सीजन बीतने के बाद लगन पर भी सफाईकर्मियों का ध्यान केंद्रित हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में मांगलिक कार्यक्रम को ध्यान में रख सफाईकर्मियों की टोली क्रमवार गांवों की सफाई में जुट गई है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहले से काम कर रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को पल्हनी ब्लाक के ग्राम पंचायत सम्मोपुर में सहायक विकास अधिकारी की देखरेख में कचरा हटाया गया। साथ ही मौसम के संधि काल में मच्छरों के प्रकोप को दूर करने के लिए पालिथीन एकत्रित कर बोरे में भरकर उचित स्थान पर रखते हुए आसपास के लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार