अधेड़ की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई वृद्ध की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। रोड जाम कर परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
शनिवार को बिजली की तार के चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी थी जहाँ ट्यूबवेल चलाने के लिए खुला तार बिछाया गया था। आज रविवार को पोस्टमार्टम हाउस से शव को गांव पहुंचते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव रखकर जाम लगा दिया जिसकी सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई और परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बता दे कि क्षेत्र के गोपाली पट्टी निवासी दयाराम निषाद पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल उम्र लगभग 58 वर्ष जो शनिवार की सुबह 5 बजे राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू के यहां काम पर गए थे। इस दौरान खेत में लगे नंगे बिजली का तार की चपेट में आने से दयाराम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र अखिलेश निषाद ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पिताजी को सुबह घर से जबरन राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू द्वारा काम करने के लिए ले जाया गया, जहां पर ट्यूबवेल चलाने के लिए नंगा तार ले गए थे जिसकी चपेट में आने से मेरे पिता की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद राणा प्रताप सिंह अपने ट्यूबेल का नंगा तार व मोटर उठा ले गए और मृतक के परिजनों को सूचना भी नहीं दिए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को जैसे ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों ने नारेबाजी करते हुए शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और पीड़ित परिजनों को दर्ज हुए एफ आई आर की कॉपी दिखाएं तब जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन परिजनों का आरोप है कि जब तक आरोपियों को पकड़ कर जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक हम लोग शांत बैठने वाले नहीं तथा प्रशासन को इससे बड़े आंदोलन की चेतावनी भी परिजनों ने दे दी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *