आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दो बिस्वा जमीन की बात कर पांच बिस्वा जमीन बैनामा कराने का मामला सामने आया है। सदर तहसील के ग्राम मित्रसेनपुर की रामवती देवी ने जिलाधिकारी से इस तरह की शिकायत की है। आरोप लगाया कि पूर्व लेखपाल सौरभ यादव और अन्य लोगों ने तय जमीन से ज्याद लिखवाकर धोखा किया है।
रामवती देवी का आरोप है कि पति की 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है और बेटा बीमार चल रहा है। बेटे शिवप्रकाश का इलाज कराने के लिए पैसे की जरूरत हुई, तो वह अपनी पुस्तैनी जमीन बेचने को मजबूर हो गई।
गांव के पूर्व लेखपाल और एक अन्य ने मजबूरी का फायदा उठाया और उनकी जमीन को कम दामों में खरीदने का झांसा दिया। पूर्व लेखपाल ने अपनी माता के नाम 22 एयर (दो बिस्वा) जमीन 11 लाख रुपये बिस्वा के हिसाब से लिखने की बात तय की। 30 जुलाई को सौरभ यादव ने रामवती के खाते में 22 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान बेटा अस्पताल में भर्ती होने के कारण सोचने-समझने की क्षमता कम थी। इसी का फायदा उठाकर सौरभ यादव और अन्य ने रामवती की पूरी 51 एयर लगभग (पांच बिस्वा) जमीन का बैनामा करवा लिया।
जब रामवती के बेटे की हालत में सुधार हुआ और 15 अगस्त 2024 को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, तब जाकर रामवती को पता चला कि उनकी पूरी जमीन का बैनामा हो गई है। रामवती ने जब विपक्षी से बात की तो बताया गया कि उन्होंने पूरी जमीन का बैनामा करा लिया है। रामवती ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार