आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रियल जिंदगी के एक्टर सोनू सूद के बाद विधायक पूजा सरोज ने मासूम पवन राजभर के इलाज का उठाया बीड़ा बताते चलें कि तरवां क्षेत्र के जमीरपुर गांव निवासी ब्लड कैंसर रोग से पीड़ित गरीब असहाय बालक पवन राजभर के घर देखने पहुंची मेंहनगर की सपा विधायक पूजा सरोज ने कहा कि अपनी विधायक निधि से पीड़ित मासूम बालक का कराऊंगी इलाज वहीं विधायक ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव के सराहनीय कार्य और जज्बे के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर हरी राजभर, सुनील यादव, रसीद अहमद, उमेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, लालमन यादव अजीत यादव, शेरू यादव, राज यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार