बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऊपर मंडप की छांव और नीचे अग्नि की लाली। एक ओर वेद मंत्रों का उच्चारण और मंगल गीतों की ध्वनि के बीच खुशनुमा माहौल। मौका था अग्नि के सात फेरों के साथ दो दिलों का मिलन और जीवन की नई शुरुआत की।
कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी शनिवार को कोयलसा विकास खंड के प्रांगण में। वर-वधू पक्ष के लोगों के साथ अभिभावक के रूप में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी नवदंपती को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया और उपहार के साथ सभी 62 जोड़ों को विदाई दी गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा यह बड़ा ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से गरीब बेटियों के भी हाथ आसानी से पीले हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। अध्यक्षता करते हुए विकास खंड अधिकारी सागर सिंह ने सामूहिक विवाह योजना के लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम के आयोजक एडीओ समाज कल्याण चंदन कुमार ने बताया कि 70 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जिसमें से 62 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसमें कोयलसा ब्लाक के 19, अतरौलिया के 24 और तहबरपुर ब्लाक क्षेत्र के 19 जोड़े शामिल रहे। सभी को 35 हजार रुपये के साथ-साथ बक्सा, मोबाइल, पायल आदि दिया गया। इस मौके पर आलोक मिश्रा, रमाशंकर जंगबहादुर सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह