बड़ा गणेश मंदिर में ब्राह्मण भोजन के बाद सबके लिए हुआ भंडारा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक बिछे कारपेट और आकर्षक सजावट से आकर्षक लगने वाले शहर के लालडिग्गी बांध स्थित बड़ा गणेश मंदिर में हुआ आयोजन कई मामलों में खास नजर आया। यहां सुबह गणेश जी का श्रृंगार, महाआरती और ब्राह्मणों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र पर सामूहिक रूप से स्तुति के बाद ब्राह्मणों को भोजन के बाद सबके लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
यहां वैसे तो सभी लोग पहुंचे थे, लेकिन तीज के पारण से पहले दर्शन और हवन को पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या सुबह के समय काफी थी। व्रती महिलाओं ने मंदिर के बाहरी हिस्से में हवन कराया और उसके बाद गणपति का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण कर पारण किया। पहले भोजन करने वाले सभी ब्राह्मणों को दक्षिणा के रूप में वस्त्र और मुद्रा प्रदान किया गया। मंदिर के महंत राजेश मिश्रा के अलावा अन्य लोगों ने भी अपने सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा देकर ब्राह्मणों का आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्राह्मण भोजन के बाद मंदिर में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए भंडारा शुरू हो गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर लौटते समय सभी को घर ले जाने के लिए मीठी बुनिया का प्रसाद दिया जा रहा था। सुबह के समय पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामदर्शन यादव, कर्मचारी नेता गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, दवा कारोबारी सुधीर अग्रवाल आदि भी गणपति के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *