लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ताओ पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण कर राज्यपाल के नाम सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को सौंपा।
बार कौन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया था। चौकी प्रभारी लालगंज ने पुतला फूंके जाने के आरोप में 18 अधिवक्ताओं को नामजद करते हुए 150 अज्ञात अधिवक्ताओ के विरुद्ध देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। उक्त मुकदमे की जानकारी होते ही अधिवक्ता आक्रोशित हैं। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अधिवक्ताओ के ऊपर दर्ज मुक़दमा वापस लेने तथा साजिशन मुकदमा दर्ज कराने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर हामिद अली, विंध्यवासिनी राय, रामसेवक यादव, धर्मेश पाठक, चन्द्र मोहन यादव, हरी यादव, आत्मा राम, देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, लल्ले मिश्रा, जितेंद्र सिंह, सूर्यमणि यादव, रामविजय सिंह, पंकज सोनकर आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद