निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील में शुक्रवार को अधिवताओ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला और न्यायिक कार्य का वहिष्कार किया।
शुक्रवार को दी वार एशोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय राय उर्फ मनोज राय कि अध्यक्षता में मीटिंग हाल में बैठक कर धारा 24 कि पत्रावलियों में खुलेआम धन उगाही किया जा रहा है इसी बात को लेकर बैठक हुई जिसमें अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्यायिक कार्य का वहिष्कार का निर्णय लिया गया। अधिवताओ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे तहसील प्रंगण से रोड तक भरस्टाचार्य बन्द हो अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारों से लामबंद होकर चल रहे थे इस अवसर पर रणविजय विजय राय उर्फ मनोज राय मिठाई लाल महेन्द्र पांडेय, डाक्टर शाहनवाज, लालमन यादव, चन्देश राम, अनिल, मोहन कुमार, सन्तोष कुमार गौड़ख् गगन कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र