निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता कई दिनों से विरोध प्रकट कर रहे थे। बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में मोर्चा खोल दिया।
दी बार एशोसिएशन के अध्यक्ष रणविजय राय उर्फ मनोज राय की अध्यक्षता में बैठक हुई और भ्रष्टाचार के खिलाफ दो दिन न्यायिक कार्य का वहिष्कार का निर्णय लिया गया। नायब तहसीलदार निजामाबाद अभिषेक सिंह द्वारा अधिवक्ता मुरली मौर्य के मुकदमे में एकतरफा आदेश किया गया जबकि उसमें आगामी तारीख पड़ी हुई थी। इसी बात को लेकर सभी अधिवक्ता मीटिंग हाल में बैठक कर कार्य वहिष्कार का निर्णय लिया है। निजामाबाद तहसील में पिछले हप्ते 8 दिन अधिवक्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ हड़ताल पर थे और मंगलवार को ही चन्देश यादव फौजदारी बाबू द्वारा अबैध वसूली कराते वीडीओ वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेकर अपर जिलाधिकारी ने जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्र