फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आकस्मिक बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ मंत्री घनश्याम तिवारी द्वारा दीवानी बार एसोसिएशन के प्रतिनिध मण्डल के साथ जिलाधिकारी द्वारा मुलाकात के दौरान दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।
बुधवार को दीवानी अधिवक्ता संघ भवन में जिले के तहसील सहित समस्त संघों की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह के प्रकरण में राजस्व निरीक्षक द्वारा पैसा लेकर गलत रिपोर्ट लगाने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। डीएम के स्थानान्तरण तक समस्त न्यायालयों से कार्य से विरत रहने की सहमति बनी। उसी के क्रम में बैठक की गई। बैठक में अधिवक्ताओ के साथ दुर्व्यवहार की खबर से अधिवक्ता आक्रोशित होकर एक स्वर से जिलाधिकारी के कार्य की घोर निंदा किये और दीवानी बार अधिवक्ताओं के समर्थन में पूर्ण सहयोग का समर्थन किया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्रीराम यादव, मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा तहसील प्रागण में प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री के नामित पांच सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार फूलपुर को पढ़कर सुनाया गया और इस आग्रह के साथ सौंप दिया गया कि ज्ञापन सरकारी ब्यवस्था से मुख्यमंत्री को भेज दिया जाय। इस अवसर पर सतिराम यादव, रामनरायन यादव, इंदुशेखर पाठक, विजय सिंह, मुमताज मंसूरी, संजय यादव, विनय, प्रसून श्रीवास्तव, संतराम चौरसिया, महेंद्र, जितेंद्र, रामानन्द आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय