फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज तहसील के पूर्व अध्यक्ष पर अहरौला पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने को लेकर माटिंनगंज अधिवक्ता संघ के समर्थन में फूलपुर के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
फूलपुर तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन पर अधिवक्ताओं की बैठक संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन संघ के मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। बैठक में अधिवक्ता संघ मार्टिनगंज द्वारा भेजे गए समर्थन पत्र के संदर्भ में समस्त अधिवक्ताओं को बताया गया जिसमें मार्टिनगंज तहसील के अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अवनीश सिंह एडवोकेट के खिलाफ थाना अध्यक्ष अहरौला द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के संबंध में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं ने एक स्वर से थानाध्यक्ष के कृत्य की घोर निंदा की। निर्णय लिया कि जब तक अधिवक्ता के परिवार के ऊपर से फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए जाते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। संघ अध्यक्ष श्रीराम यादव, मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश को नामित तीन सूत्रीय मांग पत्र का एक ज्ञापन तहसीलदार चमन लाल को दिया। इस अवसर पर सतिराम यादव, विमलेश राम, नरायन यादव, विजय सिंह, अंगद, नीरज पांडे, संजय यादव, इकबाल, देशराज, कमलेश, फूलचन्द यादव, रमेशचंद्र शुक्ला, इंदुशेखर पाठक आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय