तीन सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने की बैठक

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में बुधवार को अधिवक्ता कार्यालय में बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मितई यादव की अध्यक्षता में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक हुई। बैठक में एक अधिवक्ता परिवार के खिलाफ तहबरपुर थाना की पुलिस द्वारा अधिवक्ता के साथ उत्पीड़न और उनके परिवार की महिलाओं के साथ अशोभनीय कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया गया। तहसील के सभी कोर्टों में न्यायिक प्रक्रिया से विरत रहे। इसके बाद तहबरपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से लेकर सड़क तक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के मंत्री चंदेश राम एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर मनोज राय उर्फ रणविजय राय, डॉ. शहनवाज खान, लालमन यादव, देवेंद्र राय उर्फ दीपू, मोहन कुमार, जितेन्द्र पांडेय, इशरत जहां, महेन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार, लालमन यादव, जयहिंद यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *